मुंबई. बॉलीवुड में अपना अदाकारी का लोहा मनवाने वाली विद्या बालन पूरे देशभर में प्रचलित हैं। एक से बढ़कर एक फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री ने इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। फिल्मी पर्दे पर कई लोगों के दिल में जगह बनाने वाली विद्या बालन ने असल जिंदगी में बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के मन में घर किया था। दोनों की जिंदगी में एक पल ऐसा आया था जब बस इनके दिल ने कहा था कि अब ये एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे और इसी के बाद सिद्धार्थ और विद्या ने शादी करने का फैसला कर लिया था। बता दें बॉलीवुड के मशहूर कपल ने 14 दिसंबर, 2012 शादी की थी और आज दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर हम आपको इनकी लव स्टोरी बताने जा रहे हैं…
आज बॉलीवुड के आइडल कपल्स में गिने जाने वाले विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज पर हुई थी। जी हां, अभिनेत्री और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात इंडस्ट्री के इस बड़े अवॉर्ड के दौरान हुई थी। पहली ही नजर में विद्या बालन सिद्धार्थ की आंखों और दिल में बस गई थीं। इस मुलाकात के बाद सिद्धार्थ और विद्या की मुलाकात कराने की प्लानिंग करण जौहर ने की थी। जी हां, इस स्टार कपल की प्रेम-कहानी की शुरुआत कराने में करण जौहर बड़ा योगदान है। दरअसल, करण जौहर विद्या और सिद्धार्थ दोनों के ही कॉमन फ्रेंड हैं और दोनों के साथ ही अच्छा बॉन्ड भी शेयर करते हैं और यही कारण है, जो दोनों के करीब आने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना।
पहली मुलाकात में विद्या और सिद्धार्थ के बीच केवल दोस्ती हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती चली गई। सिद्धार्थ और विद्या दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थे, इसलिए बाहर ज्यादा मिलना नहीं हो पाता था। यही वजह रहे कि दोनों मिलते कम, लेकिन बातें ज्यादा करते। विद्या के साथ बातें करते-करते सिद्धार्थ रॉय कपूर को एहसास हुआ कि वह उनके बिना नहीं रह सकते हैं। इसके बाद एक दिन सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विद्या बालन को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। बस फिर क्या था विद्या बालन ने भी हां कर दी।
विद्या की तरफ से हां होने के बाद दोनों ने परिवार की रजामंदी ली और फिल्म तमिल और पंजाबी रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए थे। सिद्धार्थ और विद्या 14 दिसंबर, 2012 को सिद्धार्थ के साथ सातफेरे लिए थे। दोनों की शादी मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ग्रीन गिफ्ट नाम के बंगले में हुई थी। विद्या और सिद्धार्थ की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें सिर्फ दोनों परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। बता दें कि विद्या बालन सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी हैं। सिद्धार्थ की पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त आरती बजाज थीं, जिससे उन्हें एक बेटा भी है। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ की लेकिन यह भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली।