कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं। कोई इवेंट हो या कैजुअल आउटिंग, दोनों हमेशा अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते हैं। इसी बीच बीते मंगलवार रात कपल को एक अवार्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया, जहां दोनों अपने अंदाज से एक बार फिर लोगों को इम्प्रेस करते नजर आए। अवॉर्ड फंक्शन से कपल की वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड तड़ता टीम. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं। कोई इवेंट हो या कैजुअल आउटिंग, दोनों हमेशा अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते हैं। इसी बीच बीते मंगलवार रात कपल को एक अवार्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया, जहां दोनों अपने अंदाज से एक बार फिर लोगों को इम्प्रेस करते नजर आए। अवॉर्ड फंक्शन से कपल की वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आए एक वीडियो में कैटरीना वेन्यू में एंट्री करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति विक्की अवॉर्ड फंक्शन से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कैटरीना शिमरी गाउन में बेहद स्टनिंग लग रही हैं, जबकि विक्की ब्लैक सूट में परफेक्ट लग रहे हैं।
अन्य वीडियोज में कैटरीना अपने पति विक्की संग रोमांटिक डांस भी करती दिख रही हैं। इस दौरान विक्की भी अपनी पत्नी संग कोजी होते दिख रहे हैं। फैंस को कपल का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
काम की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फोन भूत में देखा गया था। वह सलमान खान के साथ अपकमिंग टाइगर 3 में भी नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल इन दिनों मेघना गुलजार की सैम बहादुर की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी हैं। फिल्म में विक्की भारतीय सेना के दिग्गज चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाते नजर आएंगे।