एक्ट्रेस रुबीना दिलैक न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने फैशन सेंस की वजह से भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. बोल्डनेस के मामले में अगर कोई उर्फी जावेद को टक्कर दे सकता है तो वो टीवी की यही एक्ट्रेस हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद तो आप भी ये बात समझ ही गए होंगे.
रुबीना दिलैक ने खतरों के खिलाड़ी में ये साबित कर दिया कि वो किसी से भी नहीं डरती हैं और बेबाकी से अपनी जिंदगी को जीने की कोशिश करती हैं. दरअसल रात में रुबीना दिलैक खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग के अतरंगी कपड़े पहने हुए हैं.
एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर कई लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई. इन फोटोज को देखने के बाद कई लोग कहते नजर आए कि अब तो रुबीना उर्फी को हराकर ही मानेंगी. बोल्डनेस के मामले में तो एक्ट्रेस पहले सी ही काफी आगे हैं. आपको बता दें कि इस पिंक कलर की नेट बोल्ड ड्रेस में रुबीना गजब ढा रही हैं. पिंक जैकेट और पिंक हील्स के साथ हाई पोनीटेल में रुबीना काफी कॉन्फिडेंट लग रही हैं.
रुबीना की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया था. खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में अपने आप को साबित कर रुबीना दिलैक फाइनल्स तक पहुंची थीं. इससे पहले भी रुबीना बिग बॉस के विनर का खिताब हासिल कर चुकी हैं. बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.