नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ को लेकर देश के कई राज्यों सहित सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मांग की जा रही है. इसके पीछे की वजह है हाल ही में रिलीज किया गया फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’. जी हां, इस गाने में दीपिका पादुकोण ने जो बिकिनी पहनी है वह भगवा रंग की है. लोगों का मानना है कि फिल्म ‘पठान’ में पवित्र भगवा रंग को ‘बेशर्म रंग’ बताते हुए अश्लील चित्रण किया जा रहा है. इस वजह से इस फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है, लेकिन ये पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हो. ये तो कुछ भी नहीं है, बल्कि इससे पहले तो बॉलीवुड की 6 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज ही नहीं हो पाई थीं, क्योंकि उसमें बेहद बोल्ड कंटेंट को परोसा गया था, हालांकि अब ये फिल्में ओटीटी पर अपलब्ध हैं. तो आइए, जानते हैं उन फिल्मों के बारे में…
राज अमित कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2014 में ‘केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में दिखाई गई थी, लेकिन फिल्म को भारत में बैन कर दिया था, इसलिए यह सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी. यह फिल्म समलैंगिक संबंधों पर आधारित थी. वहीं, अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जगह मिली है.
राज अमित कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2014 में ‘केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में दिखाई गई थी, लेकिन फिल्म को भारत में बैन कर दिया था, इसलिए यह सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी. यह फिल्म समलैंगिक संबंधों पर आधारित थी. वहीं, अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जगह मिली है.
अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित यह क्राइम थ्रिलर फिल्म 2003 में आई थी, लेकिन अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से इसे सिनेमाघरों में जगह नहीं मिल पाई थी, हालांकि 2003 से 2016 के बीच इस फिल्म 4 फिल्म अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. केके मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्या, जॉय फर्नांडीस और तेजस्विनी कोल्हापुरे स्टारर यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म मुबी ऐप पर मौजूद है.
अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित यह क्राइम थ्रिलर फिल्म 2003 में आई थी, लेकिन अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से इसे सिनेमाघरों में जगह नहीं मिल पाई थी, हालांकि 2003 से 2016 के बीच इस फिल्म 4 फिल्म अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. केके मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्या, जॉय फर्नांडीस और तेजस्विनी कोल्हापुरे स्टारर यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म मुबी ऐप पर मौजूद है.
मेहता द्वारा लिखित और निर्देशित यह इंडो-कैनेडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म साल 1996 में आई थी, जिसमें शबाना आजमी और नंदिता दास ने अभिनय किया था। समलैंगिक संबंधों पर आधारित इस फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया था, जिसके बाद सिनेमाघरों में इसकी रिलीज पर रोज लगा दी गई थी, हालांकि अब यह फिल्म यूट्यूब या अन्य कुछ वेब साइट्स पर ऑनलाइन देखी जा सकती है, बस इसे देखते वक्त प्राइवेसी का खास ख्याल रखने की जरूरत है
मेहता द्वारा लिखित और निर्देशित यह इंडो-कैनेडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म साल 1996 में आई थी, जिसमें शबाना आजमी और नंदिता दास ने अभिनय किया था। समलैंगिक संबंधों पर आधारित इस फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया था, जिसके बाद सिनेमाघरों में इसकी रिलीज पर रोज लगा दी गई थी, हालांकि अब यह फिल्म यूट्यूब या अन्य कुछ वेब साइट्स पर ऑनलाइन देखी जा सकती है, बस इसे देखते वक्त प्राइवेसी का खास ख्याल रखने की जरूरत है.
सुधांशु सरिया द्वारा लिखित और निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म साल 2015 को आई थी, जिसमें ध्रुव गणेश और शिव पंडित दो दोस्तों के रूप में नजर आए थे. ये फिल्म भी समलैंगिक संबंधों पर आधारित थी, और बोल्ड कंटेंट की वजह से इसे सिनेमाघरों में जगह नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
सुधांशु सरिया द्वारा लिखित और निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म साल 2015 को आई थी, जिसमें ध्रुव गणेश और शिव पंडित दो दोस्तों के रूप में नजर आए थे. ये फिल्म भी समलैंगिक संबंधों पर आधारित थी, और बोल्ड कंटेंट की वजह से इसे सिनेमाघरों में जगह नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
कौशिक मुखर्जी द्वारा लिखित और निर्देशित यह ड्रामा फिल्म साल 2018 में आई थी, जिसमें त्रिमाला अधिकारी, तन्मय धननिया, श्रुति विश्ववान, सतरूपा दास और सच्चित पुराणिक मुख्य भूमिकाओं में थे. इसका प्रीमियर 68वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पैनोरमा सेक्शन में किया गया था. कहानी गोवा में एक टैक्सी ड्राइवर फणीश्वर की थी, जिसने अपने घर में एक महिला को बंदी बना लिया था. बेहद बोल्ड कंटेंट के कारण ये फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थे, लेकिन अब ये भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
कौशिक मुखर्जी द्वारा लिखित और निर्देशित यह ड्रामा फिल्म साल 2018 में आई थी, जिसमें त्रिमाला अधिकारी, तन्मय धननिया, श्रुति विश्ववान, सतरूपा दास और सच्चित पुराणिक मुख्य भूमिकाओं में थे. इसका प्रीमियर 68वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पैनोरमा सेक्शन में किया गया था. कहानी गोवा में एक टैक्सी ड्राइवर फणीश्वर की थी, जिसने अपने घर में एक महिला को बंदी बना लिया था. बेहद बोल्ड कंटेंट के कारण ये फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थे, लेकिन अब ये भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
पान नलिन द्वारा निर्देशित और जंगल बुक एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरव ढींगरा और पान नलिन द्वारा निर्मित यह ड्रामा फिल्म साल 2015 में आई थी. इसमें आदिल हुसैन के साथ संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, सारा-जेन डायस, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघेरा, राजश्री देशपांडे और पावलीन गुजराल अहम भूमिकाओं में थे. इसे 2015 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के स्पेशनल प्रजेंटेशन सेक्शन में दिखाया किया गया था, जहां यह पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए दूसरे स्थान पर रही थी. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. बोल्ड कंटेंट होने की वजह यह फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन अब यह इंटरनेट पर उपलब्ध है और आप इसे ओटीटी पर भी देख सकते है
पान नलिन द्वारा निर्देशित और जंगल बुक एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरव ढींगरा और पान नलिन द्वारा निर्मित यह ड्रामा फिल्म साल 2015 में आई थी. इसमें आदिल हुसैन के साथ संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, सारा-जेन डायस, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघेरा, राजश्री देशपांडे और पावलीन गुजराल अहम भूमिकाओं में थे. इसे 2015 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के स्पेशनल प्रजेंटेशन सेक्शन में दिखाया किया गया था, जहां यह पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए दूसरे स्थान पर रही थी. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. बोल्ड कंटेंट होने की वजह यह फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन अब यह इंटरनेट पर उपलब्ध है और आप इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं.