मुम्बई। बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही शनाया कपूर अपने जलवे सोशल मीडिया पर बिखेरती दिखाई दे रही हैं, हाल ही में शनाया का एक धमाकेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शनाया कपूर ढोल की बीट पर अपनी पतली-सी कमरिया लचकाती हुई नजर आ रही हैं. शनाया कपूर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बोल्डनेस के साथ-साथ खास अंदाज में डांस करने के लिए भी जानी जाती हैं. ऐसे में अगर नेटीजन्स को उनके चहेते सेलेब ढोल की बीट पर नाचते हुए मिल जाएं तो वह किसी ट्रीट से कम नहीं है. शनाया कपूर का डांस वीडियो ऋषि सुजान और वेदिका करनानी की सगाई इवेंट से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में शनाया कपूर बेज कलर के शिमरी लहंगे में कमाल की अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. शनाया के डांस ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. वायरल वीडियो में शनाया के पिता संजय कपूर, मां महीप कपूर औ भाई जहान कपूर भी दिखाई दे रहे हैं.
शनाया कपूर को करण जौहर फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में लॉन्च करवाने जा रहे हैं. शनाया के साथ इस फिल्म में लक्ष्य और गुरफतेह भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से ही इसे लेकर नेटीजन्स के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. बता दें, अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.