नई दिल्ली. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी शानदार अभिनय के दम पर दुनियाभर में अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकीं मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी लाइफ को लेकर बेहद बोल्ड हैं. वह किसी भी सवालों का जवाब बिंदास तरीके से देना बखूबी जानती हैं.
प्रियंका का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो फिल्म मेकर करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण 6’ का एक क्लिप है. इस वीडियो में प्रियंका करण के हर सवालों का बिना किसी शर्म के जवाब देती नजर आ रही हैं.
दरअसल, शो का सेगमेंट है ‘शॉट्स राउंड’, जिसमें प्रियंका से जब करण ने उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड से जुड़े कुछ पर्सनल सवाल किए तो प्रियंका बिना किसी शर्म के अपने अफेयर को लेकर जवाब दिया. करण ने जब प्रियंका से पूछा कि क्या ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपने एक्स को किस (Kiss) किया है? करण के इस सवाल पर प्रियंका का जवाब ‘हां’ में था.
इस दौरान, ब्रेकअप के बाद भी प्रियंका ने अपने एक्स के साथ फोन पर लस्टी बातें करने की बात कबूली. यानी प्रियंका ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के संपर्क में थीं. इंटरनेट पर प्रियंका का वीडियो छाया हुआ है.
वहीं, दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा इस साल मां बनी हैं और वह आए दिन अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी मालती मैरी और पति निक जोनस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
बता दें, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा इंडिया आई हुई थीं. इस दौरान उनकी कई सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल भी हुई थीं. प्रियंका चोपड़ा इस दौरान उत्तर प्रदेश में लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को खत्म करने के लिए यूनिसेफ और उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे कामों को देखने के लिए लखनऊ में एक फील्ड ट्रिप पर भी गई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो के वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आने वाली हैं. बता दें, ‘सिटाडेल’ ‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर’ के निर्देशक जो और एंथोनी रूसो की है. यह वेब सीरीज एक्शन से भरपूर है.