तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा-दास्तान ए-काबुल’ सीरियल के सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. अब एक्ट्रेस के सुसाइड के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि तुनिषा शर्मा को फांसी के फंदे से उतारकर सेट पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. खास बात है कि इस वीडियो में तुनिषा का बॉयफ्रेंड शीजान भी नजर आ रहा है जिसके ऊपर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है. फिलहाल शीजान पुलिस हिरासत में है.

तुनिषा के आखिरी पलों का वीडियो जैसे ही सामने आया तो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया. इस वीडियो में तुनिषा को दो लोग पकड़े हुए हैं और इन दो लोगों के पीछे शीजान भी नजर आ रहा है. वीडियो में ये तीनों सफेद कलर की कार से नीचे उतरकर सीढ़ियों से हड़बड़ाहट में तुनिषा को अस्पताल के अंदर ले जाते हुए दिखाई दिए.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिषा ने फांसी बॉयफ्रेंड शीजान के मेकअप रूम में ही लगाई. शीजान उस वक्त अपने शॉट के लिए मेकअप रूम से बाहर गए थे. जब वो वापस आए तो उन्होंने कई बार आवाज दी. लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो शीजान ने दरवाजा तोड़ा और एक्ट्रेस की बॉडी लटकते हुए देख शॉक्ड हो गया. इसके बाद आनन फानन में सेट पर मौजूद और लोगों की मदद से वो तुनिषा को अस्पताल ले गया. तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद से शीजान पुलिस हिरासत में है जहां पर उससे इस केस से जुड़े कई सवाल पूछे जा रहे हैं. वहीं तुनिषा का अंतिम संस्कार मुंबई के श्मशान घाट में 27 दिसंबर को किया गया. श्मशान घाट में तुनिषा की मां बेसुध हाल में नजर आईं तो वहीं कई सितारे रोते-बिलखते दिखे.