मुम्बई। साल 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक ‘पठान’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. मारधाड़ और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में है. वहीं, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में है. जैसे-जैसे फिल्म रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, इस मूवी को लेकर बवाल बढ़ते जा रहा है. फिल्म का एक गाना विवाद का केंद्र बना हुआ है. दीपिका पादुकोण के ‘बेशरम रंग…’ गाने में बिकिनी के कलर को लेकर लोगों में नाराजगी है. विवाद बढ़ता देख सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने गाने सहित फिल्म में बदलाव की सलाह दी है. साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर से रिलीज से पहले चेंज दिखाने को कहा है. अब अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा है कि सीबीएफसी को फिल्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि मुकेश खन्ना महाभारत में भीष्म की भूमिका और टीवी शो ‘शक्तिमान’ के लिए फेमस हैं. इस शो से उन्होंने घर-घर एक अलग ही पहचान बनाई है.
अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा है कि सीबीएफसी को कदम उठाना चाहिए और हिंदू धर्म के बारे में अधिक जागरूक होना चाहिए. अगर बोर्ड फिल्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वह विरोध करते रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि केवल गाने के बोल बदलने से काम नहीं चलेगा, पूरी ड्रेस (दीपिका की बिकिनी) चेंज करने की जरूरत है. उनके मुताबिक, इससे भविष्य में कोई भी निर्माता ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं करेगा.
इसके अलावा मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “जोगिया कलर की बिकिनी पहना कर हीरोइन को नचाते हो ! यही नहीं ज़ूम करके लोगों को दिखाते हो “ देखो देखो ये बिकिनी जोगिया रंग की !” इतनी अभद्रता और अश्लीलता !! और तो और गाने के बोल बोल बोल कर बेशर्म रंग कह कह कर जोगिया रंग का घुमा फिरा नचा कर इस तरह से अश्लील अपमान!! इतना दुस्साहस !!! क्या फिर भी आशा रखते हो कि इस अपने रंग को पवित्र मानने वाले हिंदू इसके खिलाफ खड़े नहीं होंगे ? अवश्य खड़े होंगे और खड़े हो भी रहे हैं. अब इस बेशर्म गाने और इस फिल्म को ऊपर वाला ही बचाये!”.
बेशरम रंग… गाने के एक सीन में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी में देखा जा सकता है. इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए और ‘हिंदू भावनाओं’ को आहत करने का आरोप लगा. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन ने 12 दिसंबर को रिलीज हुए गाने का जमकर विरोध किया. हालांकि, फैंस को ये गाना पसंद आया. पठान का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ भी धमाल मचा रहा है.