नई दिल्ली. लोकप्रिय शो शार्क टैंक इंडिया के सीजन वन से सुर्खियां बटोरने वाले जज अशनीर ग्रोवर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. 2 दिसंबर से टेलीकास्ट किए जा रहे शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में भले ही अशनीर ग्रोवर को जगह न मिली हो लेकिन सोशल मीडिया पर अशनीर छाए हुए हैं. दरअसल, ग्रोवर ने अपने इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अशनीर ने बताया कि वो विराट कोहली को बतौर ब्रांड एंबेसडर रिजेक्ट कर चुके हैं.

वगैराह-वगैराह पोडकास्ट में भारतपे के फाउंडर अशनीर के मुताबिक, एक समय उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बतौर ब्रांड एंबेस्डर बनाने से रिजेक्ट कर दिया था. जितने पैसे विराट-अनुष्का को देना पड़ता, उसकी आधी कीमत में उन्होंने 11 दूसरे खिलाड़ी खरीद लिए थे.

ग्रोवर ने कहा, ‘एक बार मैं ब्रोकर के साथ IPL को लेकर एक डील कर रहा था, जिसमें मैंने उससे कहा कि ब्रांड का टैग खिलाड़ियों की जर्सी पर साफ दिखना चाहिए. उस ब्रोकर ने मुझसे कहा कि आप विराट कोहली को ब्रांड एंबेडसर ही क्यों न बना लो. मैंने कहा कि विराट को ही ले लेते हैं. ब्रोकर ने अमाउंट बताया. वो मैं अभी नहीं बोलूंगा तो विराट कोहली को बुरा लगेगा. उन्होने उस पैकेज में अनुष्का शर्मा को भी साथ में लेने को कहा. इस पर मैंने कहा कि मुझे कौन से मान्यवर के लहंगे पहनाने हैं और शेरवानी बेचनी है. वो तो मान्यवर वाले ने पहले ही कर लिया है. मैंने कहा कोई दूसरे खिलाड़ी के बारे में बताओ. जितने पैसे में विराट कोहली को दे रहा था. उसके आधे कीमत में 11 दूसरे खिलाड़ी मिल गए. मैंने डील फाइनल कर दी.”

अशनीर ने कहा कि बाद में मैंने रिजेक्ट करने वाली बात विराट कोहली को बताई, जिसके बाद कोहली ने उनके बिजनेस प्लान की सराहना की. विराट कोहली ने कहा कि ये एक बेहतर बिजनेस डील है. बता दें कि अशनीर ग्रोवर को हर कोई अच्छे से जानता है कि वो अपनी बात को खुले मिजाज के साथ रखते हैं.