मुम्बई। एक्ट्रेस सोमी अली ने एक बार फिर सलमान खान पर निशाना साधा है। एक बार फिर उन्होंने सलमान की करतूतों का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है। इस बार उन्होंने जो खुलासे किए उसे सुनकर कोई भी कांप उठेगा। कुछ घंटे पहले ही सोमी में अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने दर्द को बयां किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बचपन में हुए शोषण से लेकर सलमान द्वारा उनके साथ की कई मारपीट और गाली-गलौच को लेकर डिटेल में बात की। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सोमी ने सलमान की हरकतों का काला चिट्ठा इंस्टाग्राम के जरिए खोला था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। नीचे पढ़ें इस बार सलमान खान को लेकर क्या बोला सोमी अली और उनकी कौन-कौन सी गलत हरकतों का खुलासा किया…
सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर की है, पहली पोस्ट में अपने एनजीओ नो मोर टियर्स के बारे में बात की। उन्होंने लिखा- ‘मेरा एनजीओ नो मोर टियर्स, मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से पीड़ितों को बचाने के मिशन के साथ शुरू किया गया था। इसे डिस्कवरी प्लस पर एक डॉक्यूमेंट-सीरीज के रूप में दिखाया गया था। मैंने पीड़ितों को बचाने के लिए बिना सैलरी काम किया और पिछले 15 सालों से अपना खून और पसीना एक किया’।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- ‘यह बताना जरूरी था कि नो मोर टियर्स की शुरुआत क्यों की गई और मैं इस सीरीज में बहुत ईमानदार थी। मैंने क्लियर कर चुकी हूं कि मैं घरेलू हिंसा के घर में पली-बढ़ी हूं। मैंने पांच साल की उम्र में यौन शोषण होने की बात शेयर की थी’।
उन्होंने आगे लिखा- ‘फिर 9 साल की उम्र में पाकिस्तान में हाइउस हेल्पर ने मेरा यौन शोषण किया। 14 साल की उम्र में मेरा रेप हुआ और इसके बारे में मैंने खुलकर बात की थी। इसके अलावा भारत में एक ऐसे शख्स ने मेरे साथ घरेलू हिंसा की, जिसे मैंने 8 साल तक डेट किया। मैं उस शख्स का नाम लिए बगैर इस बारे में बात कर चुकी है’।
सोमी अली ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा- ‘जो बात मुझे नागवार गुजरी है, वह यह है कि मेरे एनजीओ के डोनर में से ज्यादातर भारतीय हैं, जो अमेरिका के साथ-साथ अपने मूल देश में रहते हैं। हमने भारत से अमेरिका लाए गए अनगिनत पीड़ितों को बचाया है।’ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत में सलमान ने फाइट और फ्लाइट नामक डिस्कवरी सीरीज पर बैन लगाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।
सोमी अली ने आगे लिखा- ‘न्यूयॉर्क में उनके वकील मौजूद थे, जिन्होंने मुझे शर्मनाक और झूठा बताते हुए धमकी भरे ईमेल भी भेजे कि सलमान ने कभी मुझे मारा और अगर मैंने यह कहना बंद नहीं किया तो वह मेरे ऊपर केस कर देंगे। यह बहुत ही घिनौना था क्योंकि ना सिर्फ सलमान बल्कि उनके आसपास रहने वाले यहां तक घर में काम करने वाले तक जानते थे कि उसने मुझे फिजिकली एब्यूज किया। यहां तक मेरी नौकरानी नजमा तक मेरे बेडरूम के बाहर खड़ी होकर भीख मांगती थी कि वो मुझे ना मारे। वो मेरी चीखे सुनती थी और रो-रोकर उससे ऐसा ना करने के लिए कहती थी’।
सोमी अली ने लिखा- ‘उस समय मेरे मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार को मेरी गर्दन और कई जगह पर फाउंडेशन लगाकार चोट के निशान छुपाने पड़ते थे। जब मैं स्टूडियो जाती तो थी प्रोड्यूसर मेरी चोटों को नोटिस करते थे और अजय से इसे ठीक करने को कहते थे। ये कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है, मैं अकेली ऐसी नहीं हूं, जिसके साथ सलमान ने यह सब किया। लेकिन मैं इसमें बाकियों को शामिल नहीं करूंगी। कईयों ने तो एफआईआर भी दर्ज कराई थी। 90 के दशक में यह खबरें हेडलाइन्स का हिस्सा थी’।