मुंबईः बिग बॉस 13 फेम टीवी एक्ट्रेस देवो​लीना भट्टाचार्जी बीते साल शादी करके अचानक सुर्खियों में आ गईं. अभिनेत्री ने दिसंबर में अचानक शादी करके सबको हैरान कर दिया. जब देवोलीना की शादी की खबर आई, तो सभी को लगा कि उन्होंने अपने दोस्त और ‘साथ निभाना साथिया’ के को-स्टार विशाल सिंह को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना होगा, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने पति के नाम का खुलासा किया, उनके चेहरे से पर्दा उठाया, एक्ट्रेस की शादी सबके लिए हैरानी का विषय बन गया. क्योंकि, उन्होंने विशाल से नहीं अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की है. अब दोनों की शादी को 1 महीना हो गया है. ऐसे में अभिनेत्री ने अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.

देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा में हैं. फोटो शेयर करते हुए देवोलीना ने कैप्शन में लिखा- ‘हमारे लिए खुश और अविश्वसनीय 1 महीना और निश्चित रूप से दीवाना. आगे इस रोमांचक यात्रा के लिए और भी बहुत कुछ.’ इसके साथ ही उन्होंने कई हैशटैग्स और इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.

इस तस्वीर पर देवोलीना भट्टाचार्जी के दोस्तों और फैंस ने भी कॉमेंट किए हैं और उन्हें बधाई दी है. देवोलीना के दोस्त और अभिनेता विशाल सिंह ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘क्या सच में… हैप्पी वन मंथ दोस्तों. लव यू बोथ.’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया है. वहीं कई यूजर्स ने भी फोटो पर रिएक्शन दिया है और देवोलीना को शादी की वन मंथ एनिवर्सरी की बधाई दी है.

पिछले दिनों देवोलीना शहनवाज के साथ हनीमून पर गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. जिसमें उन्हें वादियों में घूमते देखा जा सकता है. इस वीडियो के जरिए देवोलीना ने यह भी बताया कि वह अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं. अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

शादी को लेकर देवोलीना को खूब ट्रोल भी किया गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनसे कई तरह के सवाल भी किए. ऐसे में अभिनेत्री ने हमेशा की तरह अपने जवाब से सबकी बोलती बंद कर दी. एक्ट्रेस ने ट्रोल्स की अपनी पर्सनल लाइफ पर कॉमेंट करने पर क्लास भी लगाई. बता दें, अभिनेत्री ने 14 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज से कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि, हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को उन्होंने सबसे छुपा रखा था, ऐसे में कई लोग उनकी शादी से हैरान रह गए थे.