दिल्ली. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ इसी महीने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शाहरुख की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, इसलिए उन्हें अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें. बता दें, इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है, लेकिन लगता है उनकी मेहनत पर पानी फरने वाला है.
बता दें, शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ पर बॉक्स ऑफिस पर डबल अटैक होने वाला है, लेकिन कैसे आई आपको बताते हैं. दरअसल, मशहूर फिल्म निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री ‘पठान’ रिलीज से ठीक पहले एक बड़ा अनाउंसमेंट किया है.
विवेक ने 18 जनवरी को एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स फिर से रिलीज करने जा रहे हैं. उनकी ये फिल्म फिर से सिनेमाघरों में 19 जनवरी यानी आज से रिलीज हुई है.
बता दें, पिछले साल जब 11 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और आज भी यह फिल्म लोगों के काफी करीब है. महज लगभग 15 से 25 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई इस फिल्म का टोटल
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 340 करोड़ रुपये के आसपास था.
ऐसे में, ‘पठान’ की रिलीज से पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ का फिर से रिलीज होना कहीं शाहरुख के लिए खतरा न साबित हो जाए. वहीं, दूसरी ओर एक और फिल्म कल यानी 20 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जारी है, जो साउथ की है और फिल्म का नाम है ‘अखंडा
‘अखंडा’ साउथ के दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऐसे में कहीं ‘पठान’ की रिलीज पहले ये दोनों फिल्में शाहरुख खान का खेल कहीं बॉक्स ऑफिस पर खराब न कर दे.
अगर ‘अखंडा’ हिट हो जाती है, तो वह ‘पठान’ से पहले ही दर्शकों को अपनी ओर खींच सकती है और बची हुई कसर कहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ न पूरी कर दे. ऐसे में ये दोनों ही फिल्में शाहरुख खान के लिए बॉक्स ऑफिस पर एक किला बनकर खड़ी हो सकती है.