70 के दशक में चढ़ते अम‍िताभ बच्‍चन और उतरते राजेश खन्ना के बीच व‍िवादों और दुश्‍मनी के कई क‍िस्‍से आपने सुने होंगे. इन क‍िस्‍सों पर अक्‍सर ये सवाल उठता रहा है कि क्‍या सच में अम‍िताभ और काका के बीच इतनी दुश्‍मनी थी या ये सब स‍िर्फ मीड‍िया ने फैलाया था? लेकिन इस सवाल पर पुराने लोग बस यही कहते रहे हैं, ‘जहां आग होती है, धुआं भी वहीं उठता है…’

शायद यही वजह है कि अम‍िताभ की आंधी में धूम‍िल पड़ते राजेश खन्ना के स्‍टारडम के बीच हर क‍िसी ने काका की छटपटाहट देखी थी. इसी दौरान का एक क‍िस्‍सा है, जब अम‍िताभ बच्‍चन की सुपरहिट फिल्‍म ‘लावार‍िस’ पर राजेश खन्ना ने बेहद अटपटा कमेंट कर द‍िया था.

1981 में आई ‘लावार‍िस’ से अम‍िताभ ने एक और ह‍िट फिल्‍म दी थी. चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही थी. इसी फिल्‍म में अम‍िताभ बच्‍चन ‘मेरे अंगने में तुम्‍हारा क्‍या काम है…’ गाने पर थिरकते हुए नजर आए थे. जहां ये गाना हर क‍िसी की जुबान पर चढ़ रहा था और हर कोई अम‍िताभ के ‘एंग्री यंग मैन’ अवतार के साथ ही उनकी कॉम‍िक टाइम‍िंग की भी तारीफ कर रहे थे, वहीं राजेश खन्ना का कमेंट दांट खट्टे करने वाला था.

सीन‍ियर जर्नल‍िस्‍ट और लेखक यास‍िर उसमान द्वारा ल‍िख‍ित राजेश खन्ना की बायोग्राफी में एक क‍िस्‍से का ज‍िक्र करते हुए उन्‍होंने ल‍िखा कि इस गाने पर तंज कसते हुए राजेश खन्ना ने कहा था, ‘मैं अपने स्‍वाभ‍िमान से समझौता कर कभी भी साड़ी पहनकर ‘मेरे अंगने में…’ नहीं गाता. भले ही इसके ल‍िए मुझे पूरी दुनिया का सामना करना पड़ता. भले ही क‍ितना भी पैसा ऑफर होता.’ काका ने भले ही क‍िसी भी तरफ इशारा क‍िया हो, लेकिन इस फिल्‍म की कामयाबी ने उन्‍हें खूब जवाब द‍िया था.

हालांकि राजेश खन्ना के इस कमेंट पर बिग बी का र‍िएक्‍शन क्‍या था, ये सामने नहीं आया. दरअसल अम‍िताभ बच्‍चन हमेशा ही राजेश खन्ना को आइडल मानते थे. वीरेंद्र कपूर की क‍िताब ‘एक्‍सीलेंस – द अम‍िताभ बच्‍चन वे’ के अनुसार अम‍िताभ के ल‍िए काका हमेशा से ही अकेले सुपरस्‍टार थे. अम‍िताभ बच्‍चन इस बात से हमेशा ही दंग रहते थे कि राजेश खन्ना ने 1991 तक 153 फिल्मों में काम क‍िया है और इनमें से 101 फिल्‍मों में वो अकेले हीरो थे. इसके साथ ही राजेश खन्ना ने 21 मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍मों में भी काम क‍िया है.