मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है. इस फिल्म को रिलीज होने में चंद दिन बचे हैं. ऐसे में शाहरुख खान फिल्म का प्रमोशन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. दुबई के बुर्ज खलीफा पर किंग खान ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर वाहवाही लूट ली तो वहीं अब उनके फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कमर कस ली है. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान 4 चाल बाद बतौर लीड एक्टर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि किंग खान के एक फैन क्लब ने थियेटर के पहले शो की सारी टिकटें बुक कर ली हैं.
‘पठान’ फिल्म थियेटर में 25 जनवरी को रिलीज होगी. आमतौर पर सिनेमाहॉल का पहला शो 12 बजे से शुरू होता है.लेकिन ‘पठान’ के फैंस का क्रेज देखकर थियेटर के ओनर ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है. पहला शो 9 बजे से शुरू होगा. फर्स्ट डे फर्स्ट शो मुंबई के गेटी सिनेमा का पूरा बुक हो गया है. खास बात है कि गेटी थियेटर जब से बना है तब से अब तक ऐसा पहली बार होगा कि वहां पर कोई शो 9 बजे से शुरू होगा. ऐसे में ‘पठान’ फिल्म एक नया इतिहास रचने जा रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो फैन क्लब ने फिल्म के लिए 200 से ज्यादा शो की बुकिंग करवाई है.दावा किया जा रहा है कि 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पठान’ को देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ दिखाया जाएगा. इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा