नई दिल्ली- बॉलीवुड में ‘अन्ना’ के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल आज यानी की 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सुनील शेट्टी के खंडाला हाउस में ये कपल सात फेरे लेने वाला है. रविवार को एक्टर के खंडाला हाउस में ही अथिया और केएल राहुल के प्री-वेडिंग फंक्शन भी हुए थे. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के इस जाने-माने जोड़े की शादी में केवल कुछ करीबी दोस्त ही शिरकत करने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल नहीं चाहता कि शादी से पहले कोई भी फंक्शन की फोटोज या वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हों. इसलिए इस कपल ने अपनी शादी को इंटीमेट रखने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया और केएल राहुल ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से आइडियाज लिए हैं. इन दोनों ने भी विक्की और कैटरीना की तरह ही शादी में नो फोन पॉलिसी फॉलो करने का फैसला किया है.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी में मेहमानों को फोन से फोटोज खींचने की इजाजत नहीं दी थी. इस कपल ने बाद में खुद ही सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की थीं. हालांकि, विक्की और कैटरीना ने राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जबकि अथिया और केएल राहुल खंडाला स्थित फार्महाउस में सात फेरे लेने वाले हैं.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में केवल 100 लोगों को ही इनवाइट किया गया है. इन 100 मेहमानों की लिस्ट में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के कई बड़े नाम शामिल हैं. बीते रविवार की रात को कपल के संगीत समारोह में करीबन 70 मेहमान शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल बाद में बॉलीवुड, क्रिकेट और राजनीति के जगत के दिग्गजों के लिए एक बड़ा रिसेप्शन होस्ट करने वाला है.

बता दें, अथिया शेट्टी और केएल राहुल 3 साल से डेट कर रहे थे. ये दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. 3 सालों के रिलेशनशिप के बाद आज ये कपल शादी एक बंधन में बंधने जा रहा है.