मुम्बई। बिग बॉस 16 में इस बार सबको छप्परफाड़ कर मिला है। शो के मेकर्स संताक्लॉज बन गए और लगभग हर कंटेस्टेंट को टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम मिला है। निमृत कौर अहलूवालिया को एकता कपूर की एलएसडी 2 में रोल मिला तो प्रियंका चाहर चौधरी को सीधे सलमान खान वीकेंड का वार पर कहा कि उनके लिए कुछ है उनके पास। तो आइए नजर डालते हैं कि किसी छोली में कौन से रोल आया है…
शालीन भनोट ने ब्यूटी एंड द बीस्ट के हिंदी रीमेक के लिए कुशाल टंडन को रिप्लेस किया है। सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस 16 खत्म होते ही एक्टर इस प्रोजेक्ट की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे।
निमृत कौर अहलूवालिया को एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की एलसएडी 2 में लीड रोल मिला है। शो में एक ऑडिशन के दौरान एकता ने उन्हे पसंद किया।
सलमान खान ने शेयर किया कि घर छोड़ने के बाद उन्होंने प्रियंका के लिए एक सरप्राइज रखा है। एकता कपूर ने यह भी खुलासा किया था कि वह बाद में उनसे मिलेंगी। ऐसी अटकलें हैं कि वह सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकती हैं।
गौतम ने शो से बाहर निकलने के बाद रवि दुबे और सरगुन मेहता की जुनूनियत मिल गई। वो अंकित गुप्ता और नेहा राणा के साथ लीड में नजर आएंगे। जूनूनियत एक म्यूजिकल शो है और गौतम एक फंकी रॉकस्टार की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
शो से बाहर निकलने के ठीक बाद, अंकित गुप्ता को उडारियां के बाद रवि दुबे और सरगुन मेहता के साथ अपना दूसरा शो मिल गया। अब एक्टर नेहा राणा और गौतम विग के साथ अपने नए शो जुनूनियत में दिखाई देंगे।
एकता कपूर के सामने ऑडिशन देते समय तपस्या के रूप में सुम्बुल तौकीर के की परफॉर्मेंस से फैंस काफी इम्प्रेस हुए। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि वो ही अगली नागिन होंगी।एकता ने यह भी खुलासा किया था कि उन्हें अपनी अगली नागिन मिल गई है, लेकिन वह अपने 6वें सीजन के खत्म होने के बाद इसका खुलासा करेंगी।
शो में रोहित शेट्टी ने शिव, प्रियंका और अब्दु को खतरों के खिलाड़ी 13 ऑफर किया था। सूत्रों के मुताबिक, शिव ने शो के लिए साइन अप किया है और वह जल्द ही खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन में नजर आएंगे।
अब्दु रोजिक ने अपना गाना प्यार पहले ही रिलीज कर दिया है और वह सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी दिखाई देंगे। उनका एक और गाना भी पाइपलाइन में है। खबर है कि वो बिग ब्रदर में भी नजर आने वाले हैं।
हाल ही में घर में आए ज्योतिषी ने बताया था कि घर से बाहर जाते ही एमसी स्टैन अपने 4 गाने रिलीज करेंगे। जिसमें से एक की तैयारी तो उन्हेंने कर भी ली है। एकता कपूर ने यह भी उल्लेख किया कहा था कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट में स्टैन को रैप करने के लिए कहेंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक लीप के बाद शो दुर्गा और चारू में नेगेटिव लीड के लिए टीना दत्ता से संपर्क किया गया है। इसके साथ ही खबर है कि वो जल्द ही साउथ की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं।