मुम्बई। बॉलीवुड के दिग्गज और दमदार एक्शन स्टार सनी देओल की फिल्मों के लिए फैंस के बीच दीवानगी आज भी देखने को मिल जाती है. सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. आज भई उनकी पुरानी फिल्मों को लोग देखना पसंद करते हैं. उनकी फिल्मों के डायलॉग से लेकर एक्शन सीन्स तक फैंस के जहन पर छपे हुए हैं. उनकी ऐसी ही एक फिल्म थी ‘गदर’. इस फिल्म ने सनी देओल की किस्मत बदल दी थी.

तारा ने इस फिल्म में अपने प्यार के लिए पाकिस्तान जाकर वहां का हैंडपंप उखाड़ दिया था. गदर का ये सीन भला कोई कैसे भुला सकता है. सालों बाद सनी ने ‘गदर 2’ की अनाउंसमेंट कर दी है. ‘गदर 2’ का पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है. सनी देओल इन दिनों अपनी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच शूटिंग के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में फिल्म का जबरदस्त सीन शूट हो रहा है. इस सीन को देखने के बाद लोगों हैंडपंप वाला सानी जरूर याद आएगा. दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक खंबे से सनी और अमीषा पटले को बांधा हुआ है. वहीं उनके चारों तरफ पुलिसवाले खड़े हुए नजर आ रहे हैं. जो सभी उनपर बंदुक ताने हुए हैं. डायरेक्टर के एक्शन कहते ही, सनी देओल आगे बढ़ते हैं और खंबा उखाड़ देते हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, गदर 2 की शूटिंग खत्म हुई. इस वायरल हो रहे वीडियो ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट डबल कर दी है. ये फिल्म 1 1 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फैंस को अब सनी की धमाकेदार वापसी का बेसब्री के साथ इंतजार रहेगा. सनी देओल लंबे वक्त बाद गदर 2 के साथ कमबैक करने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कुछ वक्त पहले फिल्में की थी. लेकिन वो सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रहीं.