दमिश्क. तुर्किये और सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण दोनों देशों में अब तक 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 20 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भूकंप से दोनों देशों में हजारों इमारतें जमीदोज़ हो गईं, जिसके मलबे में अब जिंदा दबे लोगों की तलाश की जा रही है. यहां हर ओर मौत का मातम पसरा है, हालांकि इन्हीं मलबों से एक नन्ही जान की किलकारी भी गूंजती सुनाई दी.

यहां राहत और बचाव दल को एक इमारत के मलबे के नीचे एक चमत्कारिक नवजात मिला है. मलबे से इस बच्चे को निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो गया. इस छोटे से वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बचावकर्ता मलबे से एक नवजात बच्चे को निकाल पर मदद के लिए ले जा रहा है.

यह वीडियो सीरियाई और कुर्द मामलों के पत्रकार होशांग हसन ने शेयर किया है. हसन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज आए भूकंप के बाद मलबे से एक महिला को बचाने की कोशिश की जा रही थी, तभी इस बच्चे का जन्म हुआ.’


हसन द्वारा शेयर इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया मिल रही है. खबर लिखे जाने तक 5 सेकेंड के इस वीडियो को 36 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं उनके ट्वीट को हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक जबकि 400 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है.

हसन के ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘तुर्की में मलबे में मिले नवजात बच्चे की यह तस्वीर/वीडियो मेरे दिमाग में बस गई है! इस भूकंप से मेरा दिल दुख रहा है.’

सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस बच्चे को सीरिया के आफरीन में रेस्क्यू किया गया था. वहीं बताया जा रहा है कि बच्चे को देने के बाद उसकी मां ने मलबे में ही दम तोड़ दिया.

बता दें कि तुर्किये में सोमवार 6 फरवरी की सुबह बेहद शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी क्षति हुई. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, सोमवार के बाद से अब तक वहां 300 से ज्यादा झटके आ चुके हैं, जिसमें हजारों जिंदगियां तबाह हो गईं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अधिकारी इस आपदा से मरने वालों की संख्या 20,000 तक बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं.