मुम्बई। शुक्रवार का दिन हमेशा से ही बॉक्स ऑफिस के लिहाज से खास रहता है और इस बार का शुक्रवार तो फैंस के लिए बेहद कमाल का रहा है। बीते दिन सिनेमाघरों में ‘पठान’ की रिलीज के बाद से दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। ऐसे में इस समय दर्शकों के बीच सिनेमा को लेकर नया उत्साह जाग उठा है। शुक्रवार को रिलीज हुई दो फिल्मों में जहां एक कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ है, वहीं दूसरी मार्वल्स की ‘एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटोमेनिया’ है। मतलब साफ है इस समय बॉक्स ऑफिस पर दो बॉलीवुड, एक साउथ और एक हॉलीवुड फिल्म के बीच टक्कर चल रही है। तो चलिए बिना और देर किए जानते हैं पहले दिन ‘शहजादा’, ‘एंट मैन’ ने ‘पठान’ की कमाई पर असर डाला या नहीं। यहां पढ़िए हर फिल्म का लेखा जोखा…

बॉलीवुड के ‘रूह बाबा’ अब सिनेमाघरों में ‘शहजादा’ बनकर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते दिन सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ ने दस्तक दे दी है। ‘पठान’ को टक्कर देने आई ‘शहजादा’ के सामने शाहरुख खान की फिल्म के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म ‘एंट-मैन’ की भी चुनौती है। कॉमेडी और एक्शन के साथ मनोरंजन का भरपूर डोज देने आया ‘शहजादा’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सात करोड़ रुपये कमाकर लोगों की उम्मीद पर खरा उतरा है। ‘पठान’ की मौजूदगी और ‘एंट-मैन’ के साथ जुगलबंदी के बावजूद 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई काफी अच्छी है।

हॉलीवुड की मशहूर फ्रेंचाइजी मार्वल्स की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एंटमैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया’ ने पहले ही दिन एक बार फिर साबित कर दिया कि सुपरहीरोज की दुनिया में भारतीय दर्शकों की दिलचस्पी अटूट मात्रा में है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच उत्साह का इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि भारत में इसके दस लाख से भी ज्यादा टिकट बिके हैं और अब फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिली है। इसके सामने कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ फीकी रही। पहले दिन मार्वल्स के इस नए एडवेंचर ने भारत में नौ करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘शहजादा’ के लिए ‘एंट मैन’ दिक्कतें पैदा करने वाली है।

शुक्रवार से पहले बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था और वह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का था। लेकिन बीते दिन इसकी कमाई को प्रभावित करने के लिए ‘शहजादा’ और ‘एंट मैन’ ने एंट्री मारी है। फिल्म ने 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस एक्शन ड्रामा ने अब तक कुल 508.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर देगी। हालांकि, अब इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है।

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वारिसु’ 37 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। पोंगल के अवसर पर सिनेमाघरों में आई ‘वारिसु’, बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की मौजूदगी के बावजूद लगातार कमाई कर रही थी और अब दो नई फिल्मों के दस्तक देने के बाद भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी है। ‘वारिसु’ ने 37वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 29 लाख रुपये का कारोबार किया है।