नई दिल्ली। मंडे टेस्ट में फेल होने के बाद कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ और हॉलीवुड फिल्म ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया’ का हाल मंगलवार के दिन भी बेहाल रहा। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर लगी ‘पठान’ अब भी अपना दम दिखा रही है। इस वक्त सिनेमाघरों में चल रही सभी भारतीय फिल्मों की तुलना में हॉलीवुड की फिल्म का कलेक्शन सबसे ज्यादा रहा है। यहां पढ़िए हमारी रिपोर्ट –
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब तक 518.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यदि हम सोमवार की बात करें तो फिल्म ने 28वें दिन तकरीबन 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की है।
दिन/ हफ्ते कलेक्शन (करोड़ में)
पहला हफ्ता 364.15
दूसरा हफ्ता 94.75
तीसरा हफ्ता 46.95
24वां दिन 2.25
25वां दिन 3.32
26वां दिन 4.25
27वां दिन 1.25
28वां दिन 1.10
कुल कलेक्शन 518.02
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमैनिया’ को 17 फरवरी को भारत समेत दुनिया भर में रिलीज किया गया था। मार्वल के पांचवें फेज का शुभारंभ करने वाली इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। हालांकि, चौथा दिन आते-आते फिल्म के कलेक्शन के ग्राफ में बहुत गिरावट दर्ज की गई है। ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया’ का कलेक्शन देखकर मार्वल के फैंस को झटका लग सकता है, लेकिन इस फिल्म ने अब तक कुल 30.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं मंगलवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पांचवें दिन 2.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
कार्तिक आर्यन स्टारर ‘शहाजादा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के ही पहले दिन से काफी संघर्ष करती नजर आ रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन समेत कई मंझे हुए कलाकार होने के बावजूद इसने रफ्तार नहीं पकड़ी है। फिल्म का कलेक्शन कार्तिक आर्यन की साख को खासा नुकसान पहुंचा चुका है। पांच दिनों में ‘शहजादा’ का कुल कलेक्शन 24.45 करोड़ रुपये है, वहीं मंगलवार को फिल्म ने महज दो करोड़ रुपये की कमाई की है।