बात आज 80-90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव रोल और विलेन के किरदार निभाने वाले चर्चित एक्टर महेश आनंद की. महेश आनंद ने अपने दौर में लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया था. इनमें अमिताभ बच्चन के साथ वाली फिल्म ‘शहंशाह’, संजय दत्त की ‘कुरुक्षेत्र’, ‘गोविंदा’ के साथ वाली फिल्म ‘खुद्दार’, तो वहीं, राजकुमार- शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ‘बेताज बादशाह’ और सनी देओल के साथ ‘विश्वात्मा’ जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. हालांकि,कई फिल्मों में काम करने के बावजूद महेश का अंतिम समय बेहद दर्दनाक बीता था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश आनंद का महज 57 साल की उम्र में बेहद रहस्यमयी परिस्थितियों में निधन हो गया था. बताते हैं कि महेश की लाश तीन दिनों तक घर में ही पड़ी रही थी और बेहद खराब हालत में थी. असल में जब दो दिनों तक महेश का टिफिन नहीं उठा तब उनके पड़ोसियों ने शक के आधार पर पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी. कहते हैं महेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थीं और वे बहुत शराब भी पिया करते थे. अंदाजा लगाया जाता है कि शराब के ओवरडोज के चलते महेश को हार्ट अटैक आया था और बिस्तर पर बैठे-बैठे ही उनकी मौत हो गई थी.
महेश ने पांच शादियां की थीं. एक्टर की पहली शादी प्रोड्यूसर बरखा रॉय से हुई थी जो रीना रॉय की बहन हैं. वहीं, दूसरी शादी महेश ने मिस इंडिया इंटरनेशनल एरिका मारिया डिसूजा से साल 1987 में की थी. महेश की तीसरी शादी 1992 में एक्ट्रेस मधु मल्होत्रा से हुई वहीं उन्होंने साल 2000 में चौथी शादी एक्ट्रेस ऊषा बाचानी से की थी. बताते हैं कि महेश की पांचवी शादी एक रशियन महिला से हुई थी.