मुंबई. भारत के गानों को पॉप कल्चर से रूबरू कराने वाले सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह का एक दौर में पूरा देश फैन था. ‘अंग्रेजी बीट’ से लेकर ‘ब्लू आइज’ पर थिरकने वाला फैन क्लब फिर अचानक हनी सिंह को भूलने लगा, आखिर सिंगर-रैपर के साथ अचानक ऐसा क्या हो गया था कि वह ‘धीरे-धीरे’ इंडस्ट्री से गायब हो गए. अब हनी पाजी लौट आए हैं तो ‘मखना-मखना’ करते हुए वापस अपना फैन क्लब खड़ा कर रहे हैं. अब ‘देसी कलाकार’ के बर्थडे पर ‘ब्रेकअप पार्टी’ भूलकर उनकी कुछ कंट्रोवर्सीज पर यहां बात कर लेते हैं.
हनी सिंह ने ‘ब्राउन रंग’ का जलवा दिखाते दिखाते ऐसी पॉपुलैरिटी बनाई कि लोग ‘चार बोतल वोडका’ से लेकर ‘रानी तू मैं राजा’ पर ऐसा जमकर नाचे कि सिंगर-रैपर ने लाइफ में खूब सक्सेस हासिल कर ली. फिर शाहरुख खान के साथ ‘लुंगी डांस’ कर हनी सिंह ने कमाल ही कर डाला. हनी सिंह को लेकर एक समय पर ऐसी खबरें आई थीं कि रैपर ने शाहरुख खान को ऐसा कुछ कह दिया है. जिसे सुनने के बाद एक्टर ने गुस्से में हनी सिंह को थप्पड़ जड़ दिया है. हालांकि इन खबरों को बाद में अफवाह बताया गया था.
हनी सिंह के हर गाने चाहे फिर वह ‘डोप-शोप’ रहा है, या फिर ‘छोटे-छोटे’ पेग, सब नशे के इर्द-गिर्द घूमते हैं. ऐसे में हनी सिंह भी अपने आप को इससे दूर नहीं रख सके. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हनी सिंह बुरी तरह से नशे की लत में डूब गए थे. वह नशे के कारण इतना बीमार हो गए कि उन्हें डिप्रेशन और अन्य गंभीर बीमारियों ने घेर लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, हनी सिंह नशा छुड़ाने के लिए रीहैब तक में रहे हैं.
खैर, हनी सिंह नशे की लत से दूर होने के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी कर चुकी हैं. इस मुश्किल दौर में हनी सिंह का पत्नी शालिनी से भी तलाक हो गया. लेकिन रैपर-सिंगर लाइफ में मूव ऑन करते हुए हनी सिंह 3.0 वर्जन के साथ खुद को एक बार फिर इंडस्ट्री में लॉन्च कर डाला है.