प्रयागराज. प्रयागराज पुलिस की टीम ने अहमदाबाद में मंगलवार को भी छानबीन की। अब तक अतीक के दस गुर्गों के बारे में पता चला है जिन्होंने साबरमती इलाके के आसपास किराये पर कमरे या फ्लैट लिए थे। उनके मकान मालिकों से भी पूछताछ की गई है। पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सभी कमरों में ताला लगाकर फरार हो गए।
पुलिस की टीम पिछले तीन दिनों से अहमदाबाद में है। टीम ने साबरमती जेल अधिकारियों से भी मुलाकात की है। उन्हें उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की संलिप्तता के बारे में जानकारी सौंपी गई। यह बताया गया कि अतीक ने जेल से हत्याकांड की साजिश रची।
जेल प्रशासन को अतीक के मोबाइल प्रयोग के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही अतीक से मुलाकात करने वालों की सूची भी पुलिस को मिल गई है। अब इसके आधार पर छानबीन चल रही है।
पुलिस को जांच के दौरान प्रयागराज से ही पता चला था कि आशिक उर्फ मल्ली समेत कई गुर्गों ने साबरमती जेल के आस पास किराये के कमरे और फ्लैट ले लिए थे। पुलिस ने मल्ली के फ्लैट समेत दस कमरों में खोजबीन की है जिसे अतीक के गुर्गों ने किराये पर लिए थे।
इन कमरों में छानबीन मंगलवार को भी जारी रही। हालांकि सभी जगह ताला लगा था। पुलिस ने मकान मालिकों से पूछताछ की। अतीक के गुर्गों और उनसे मिलने जुलने वालों के बारे में भी पूछताछ की गई।
उधर, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में दबिश जारी है। पुलिस टीम में महिला सिपाहियों और दरोगाओं को शामिल किया गया है। रिश्तेदारों, करीबियों और बेटों के दोस्तों के घर में भी उनकी तलाश चल रही है। शाइस्ता का मोबाइल भी बंद है। पुलिस को शक है कि संभवत: वह किसी दूसरे का मोबाइल प्रयोग कर रही हैं। अगर वह नहीं मिलीं तो जल्द ही इनाम बढ़ा दिया जाएगा।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है। टीम में महिला दरोगा और सिपाहियों को शामिल किया गया है।
पुलिस ने चकिया, खुल्दाबाद, कसारी मसारी, राजरूपपुर, मरियाडीह, हटवा, असरौली आदि इलाकों दबिश दी। रिश्तेदारों, दोस्तों, अतीक के करीबी व्यवसाइयों के घर पर खोजबीन की गई। इसके अलावा पांचों बेटों के दोस्तों के घर भी उनकी खोजबीन की जा रही है।