मुम्बई। सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के जितने एक्टिंग को लेकर चर्चे होते हैं, उतनी ही बात उनकी खूबसूरती को लेकर भी होती है. इंडियन हो या वेसतेर, कियारा हर लुक को कैरी कर लेती हैं और उनको सबकुछ सूट भी करता है. कियारा को कुछ घंटों पहले एक इवेंट में देखा गया जहां उनकी बोल्डनेस ने सभी को दंग कर दिया. आपको बता दें कि इस इवेंट के लिए कियारा ने एक बोल्ड रेड ड्रेस पहनी थी जिसमें ऐसी-ऐसी जगह से कपड़ा मिसिंग था कि देखकर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बेकाबू हो जाएंगे. आइए कियारा के इस नए लुक पर एक नजर डालते हैं…
कियारा आडवाणी को हाल ही में ‘पिंकविला स्टाइल आइकनन्स 2 अवॉर्ड्स में देखा गया था जहां उन्हें उनके स्टाइल ले लिए अवॉर्ड भी दिया गया था. इस इवेंट के लिए कियारा ने लाल रंग की एक सैटिन की हाई-स्लिट ड्रेस पहनी थी जिसमें उनका टोन्ड फिगर हाइलाइट हो रहा था. कियारा के इस सेक्सी लुक ने फैंस में खलबली मचा दी है.
यहां आप कियारा के पूरे लुक पर अच्छी तरह नजर डाल सकते हैं, इस रील को खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कियारा की इस ड्रेस में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस इस लुक के लिए ब्रालेस हैं और ऊपर की तरफ दोनों ब्रेस्ट्स के बीच में, ड्रेस में एक बड़ा कट है लुक को काफी एक्सपोजिंग बना रहा है. ड्रेस में के बहुत हाई स्लिट भी है जिसमें एक्ट्रेस अपने सेक्सी लेग्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. कियारा के इस लुक में उन्होंने ड्रेस को ही हाइलाइट रहने दिया है, बालों को एक बन में बांध लिया है और अंगूठी के अलावा कोई ऐक्सेसरीज नहीं पहनी हैं.