मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हमेशा अपने लुक के चलते लाइम लाइट में रहती हैं. फिलहाल सुहाना खान पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड Maybelline की एम्बेसडर बन गई हैं. वही बेटी के इस एचिवमेंट पर कूल डैडी शाहरुख खान बेहद खुश नजर आ रहे हैं.उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सुहाना पर ढेर सारा प्यार लुटाया है.
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सुहाना का इवेंट वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘Maybelline के लिए बधाई बेटा. वेल ड्रेस्ड…वेल स्पोकन… वेल डन. तुम्हारी अच्छी परवरिश का मैं थोड़ा सा क्रेडिट लेना चाहूंगा. लव यू माय लिटिल लेडी इन रेड. सोशल मीडिया पर किंग खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
किंग खान क इस पोस्ट पर सुहाना खाना ने कमेंट किया है. सुहाना ने लिखा- ‘Awww love you!! So cute’. बता दें कि शाहरुख खान की पोस्ट को 2.3 मिलियन लाइक्स मिले हैं.
सुहाना मंगलवार को मुंबई में एक्क्षा गुरंग और अनन्या बिड़ला के साथ मेबेलिन स्क्वॉड रिवील इवेंट की स्टार गेस्ट थीं. इवेंट में रेड या पिंक आउटफिट थीम थी. सुहाना का लुक काफी एलिगेंट था.
सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वह जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी. इस फिल्म से खुशी कपूर और आमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा भी डेब्यू करेंगे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.