आपने शायद अब तक 5000, 10000 या 15000 रुपये तक के जूते लिए होंगे. लेकिन ये जूते जो आप देख रहे हैं इनकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है. ये कोई आम जूते नहीं हैं, इन्हें एक बेहद ख़ास शख़्स ने पहना है. ये जूते बास्केटबॉल की दुनिया के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के हैं. उन्होंने ये जूते 1998 के एनबीए फ़ाइनल्स में पहने थे. हाल ही में इन जूतों को नीलामी के लिए रखा गया. जहां इनकी कीमत 2.2 मिलियन डॉलर तक पहुंची.