मुम्बई। शाहरुख खान और सलमान खान बॉलीवुड के वो सितारे हैं जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. कई दशकों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इन स्टार्स की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और इनकी फिल्मों की रिलीज किसी त्योहार से कम नहीं होती है. सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज हुई है और इसके रिव्यूज कुछ खास अच्छे नहीं आए हैं. सलमान खान की ईद रिलीज के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शाहरुख खान की ‘पठान’के आस-पास भी नहीं है. एक ऐसी चीज है, जिसमें सलमान खान की इस नई फिल्म ने शाहरुख खान की कमबैक फिल्म को पीछे छोड़ दिया है! आइए इस बारे में और जानते हैं…

अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स की बात कर रहे हैं तो बता दें कि ऐसा नहीं है. आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ को दस में से सात की रेटिंग मिली है जो इस फिल्म को साल की दूसरी सबसे हाई रेटिंग वाली बॉलीवुड मूवी बना देती है. बता दें कि पठान की IMDb रेटिंग छह है जो सलमान की फिल्म से एक पॉइंट काम है. सबसे ज्यादा रेटिंग इस साल अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ को मिली है और वो आठ है.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें Sacnilk की रिपोर्ट के हिसाब से सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन पर 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जो शाहरुख खान की ‘पठान’ से बहुत कम है. बता दें कि पठान के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस इंडिया कलेक्शन लगभग 57 करोड़ रुपये था.