नई दिल्ली। शाह रुख को लाखों दिलों की धड़कन कहा जाता है। उनकी गिनती बॉलीवुड के उन एक्टर्स में होती है, जो पूरी दुनिया में मशहूर हैं। किंग खान को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। इतने साल बाद भी उनके स्टारडम में किसी भी तरह की कमी देखने को नहीं मिली। किंग खान के बारे में यह बात मशहूर है कि अपने को-स्टार्स के साथ उनका डाउन टू अर्थ व्यवहार रहता है।
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से लेकर ‘पठान’ तक, शाह रुख खान ने कई फिल्मों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है। 1998 में उनकी फिल्म ‘दिल से’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाह रुख ने मनीषा कोइराला के साथ रोमांस किया था।
यह फिल्म एआर रहमान के म्यूजिक से सजे गानों के लिए याद की जाती है। लेकिन फिल्म की कहानी ने भी दर्शकों का समां बांध दिया था, जिसे तिग्मांशु धूलिया ने लिखा था। फिल्म रिलीज के 24 साल बाद तिग्मांशु धूलिया ने शाह रुख से जुड़ी एक बात का खुलासा किया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में तिग्मांशु धूलिया ने उस दौर को याद किया, जब उन्होंने शाह रुख खान के साथ ‘दिल से’ में काम किया था। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शाह रुख आज भी सुपरस्टार हैं, वह तब भी सुपरस्टार थे। उन्होंने बताया कि मणि रत्नम अलग-अलग लोकेशंस पर शूटिंग करते थे। दूर-दराज की लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग हुआ करती थी।
तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि शाह रुख खाना बहुत कम खाते हैं। ‘दिल से’ की शूटिंग के दौरान वह जल्दी से अपना खाना खत्म कर लेते थे। लंच टाइम एक घंटे का होता था। खाना खत्म करने के बाद शाह रुख थोड़े समय की नींद पूरी करने के लिए बस की जमीन पर सो जाया करते थे। किंग खान की तारीफ में तिग्मांशु धूलिया ने यह भी कहा कि वह वेल मैनर्ड इन्सान हैं।
तिग्मांशु धूलिया ने शाहरुख खान के साथ फिल्म’जीरो’में भी काम किया है। हालांकि, मूवी में उन्होंने एक्टिंग की थी। तिग्मांशु धूलिया ने इस फिल्म में शाह रुख खान के पिता का रोल निभाया था।