न्यूयॉर्क: कोरोना वायरस को हराने के लिए दुनियाभर में इस वक्त वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है, लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो वैक्सीनेशन में काफी पीछे हैं. साउथ अमेरिकी देश ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भी आज तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है.
बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो इस वक्त संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए अमेरिका के दौरे पर गए हुए हैं. न्यूयॉर्क से राष्ट्रपति बोलसोनारो की न्यूयॉर्क के फुटपाथ पर पिज्जा खाते हुए फोटो सामने आई है.
जान लें कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने वैक्सीन नहीं लगवाई है इसीलिए उन्हें न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली. इसी वजह से उन्हें अपने सहयोगियों के साथ फुटपाथ पर खड़े होकर पिज्जा खाना पड़ा. फुटपाथ पर खड़े होकर पिज्जा खाने की फोटो ब्राजील के राष्ट्रपति की 19 सितंबर की बताई जा रही है.
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही है जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. वैक्सीन नहीं लगवाने पर ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ एक आम आदमी की तरह ही व्यवहार किया गया. उन्हें राष्ट्रपति होने की कोई विशेष छूट नहीं दी गई और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया गया.
आपको बता दें कि फुटपाथ पर पिज्जा खाते वक्त राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के साथ ब्राजील के टूरिज्म मिनिस्टर गिल्सन मचाडो नेटो हेल्थ मिनिस्टर मार्सेलो क्विरोगा और अन्य नेता भी थे.