मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज कल बॉलीवुड को लेकर खुलकर बात करती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. पहले प्रियंका चोपड़ा ने इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को लेकर बात की, इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह से उन्हें इंडस्ट्री के लोगों ने बाहर करने की कोशिश की. अब एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक और राज से पर्दा उठाया है.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल में एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया है. एक्ट्रेस ने बताया कि यह बात साल 2002 से 2003 के बीच की है. वह इंडस्ट्री में नई नवेली हीरोइन थीं. तभी एक फिल्म में उन्हें अंडरकवर एजेंट का रोल करना ऑफर हुआ था.
इस रोल के लिए प्रियंका एक ऐसे डायरेक्टर के साथ काम कर रही थीं, जिससे वह आजतक कभी नहीं मिली थीं. फिल्म में एक सीन में प्रियंका चोपड़ा को एक लड़के को सिड्यूस करना था. इसके लिए एक्ट्रेस को अपने सारे कपड़े उतारने थे.
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि इस सीन के लिए वह काफी कपड़े पहनती थी. तभी डायरेक्टर ने मेरे स्टाइलिश से बोला ‘नहीं मुझे इनका अंडरवेयर देखना है वरना इस फिल्म को देखने के लिए कोई क्यों आएगा भला?’ प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि ये बेहद ही अपमान जनक था. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि उनका हुनर किसी काम का नहीं है.
डायरेक्टर की ये बात एक्ट्रेस को काफी चुभ गई थी.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने उस फिल्म में दो दिनों तक काम किया. उसके बाद उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी जेब से प्रोडक्शन हाउस को पैसे भरे थे, इसके बाद उन्होंने इस फिल्म को लात मार दी थी. एक्ट्रेस का कहना था कि वह ऐसे घटिया आदमी की शक्ल रोज-रोज नहीं देख सकती थीं.