नई दिल्ली. लंबे समय से खबरों से दूर चल रहे अली बाबा के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) टोक्यो यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर बन गए हैं. बीते हफ्ते उन्होंने यूनिवर्सिटी के टोक्यो कॉलेज में पहली क्लास ली. जैक मा की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है. उनकी नेटवर्थ 29.9 बिलियन डॉलर यानी साढ़े 19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की है.

जापान टाइम्स के मुताबिक, जैक मा का पहला लेक्चर आंत्रप्रेन्योरशिप और भविष्य पर था. इस साल मई में टोक्यो यूनिवर्सिटी ने जैक मा को विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर हायर किया था और उनका टेन्योर अक्टूबर तक का है. पर आपको पता है कि दुनिया के सबसे अमीर प्रोफेसर जैक मा असल में यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम में तीन बार फेल हो चुके हैं.

जैक मा का जन्म एक लोअर मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. तीन भाई-बहनों में एक जैक मा बचपन से ही इंग्लिश सीखने में खूब इंटरेस्ट लेते थे. यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में तीन बार फेल होने के बाद भी जैक मा ने कोशिश जारी रखी और आखिर में उन्होंने इंग्लिश में ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. पढ़ाई के बाद जैक मान ने चीन की ही एक यूनिवर्सिटी में बतौर लेक्चरर जॉइन किया. वो इंग्लिश और इंटरनैशनल ट्रेड पढ़ाते थे. 1999 में जैक मा ने अपने 17 दोस्तों के साथ मिलकर अली बाबा शुरू किया.