बिजनौर जनपद के धामपुर में सोमवार को दो सगे भाईयों पर गुलदार ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं गुलदार के हमले की खबर सुनते ही ग्रामीण जंगल की ओर दौड़ पड़े व गुलदार को चारों ओर से घेर लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला। बताया गया कि हमले में गुलदार ने दोनों भाइयों के अलावा एक बकरी को भी घायल कर दिया, जिसकी मौत हो गई। वहीं वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार की जान ले ली।
जानकारी के अनुसार गांव सहजादपुर में दो सगे भाई डिग्री कॉलेज के पास कब्रिस्तान में बकरी चरा रहे थे। इस दौरान झाड़ियों में छुपे गुलदार ने बकरी पर हमला कर दिया। जैसे ही दोनों भाइयों ने बकरी को बचाने का प्रयास किया तो गुलदार ने दोनों युवकों पर भी हमला कर दिया।
हमले में दोनों भाई घायल हो गए। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े। वहीं घायल युवकों को उपचार के लिए बाहर ले जाया गया।
ग्रामीणों ने गुलदार को घेरने का प्रयास किया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने गुलदार को जंगल में ही चारों ओर से घेर लिया। गुलदार ने बचकर भागने की कोशिश की तो उसे लाठी डंडों से हमला कर मार डाला। वहीं बताया गया कि गुलदार के हमले में जख्मी बकरी की भी मौत हो।