साल मालिक बनने के बाद से एलन मस्क ने Twitter में बहुत सारे बदलाव किए हैं जिनमें सबसे प्रमुख Twitter ब्लू है। Twitter ब्लू कंपनी की एक शुल्क आधारित सेवा है। ट्विटर ब्लू के तहत यूजर्स को ब्लू टिक मिलता है और हर महीने एक तय शुल्क देना होता है।
अलावा ट्वीट को एडिट करने का भी ऑप्शन मिलता है। ट्विटर ब्लू टिक के बाद अब एलन मस्क Twitter के कई अन्य फीचर्स को शुल्क आधारित कर रहे हैं। अब एलन मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे।
दरअसल एलन मस्क ट्विटर डीएम को ट्विटर ब्लू सर्विस में शामिल करने जा रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपने Twitter ब्लू की सर्विस नहीं ली है तो आप किसी को मैसेज नहीं कर पाएंगे। एलन मस्क का कहना है कि स्पैम पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
इसकी शुरुआत आज यानी 22 जुलाई से हो गई है। Twitter का कहना है कि इस फीचर को 14 जुलाई को ही लॉन्च किया गया था जिसके बाद महज एक सप्ताह में ही स्पैम मैसेज में काफी कमी देखने को मिली है।
ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए ट्विटर के मोबाइल एप और वेब वर्जन दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप मोबाइल एप के लिए ब्लू टिक लेते हैं तो आपको 900 रुपये प्रति महीना और वेब या डेस्कटॉप वर्जन के लिए 650 रुपये प्रतिमाह की कीमत चुकानी होगी। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ट्वीट एडिट करने जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।