बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी पर्नसल और प्रोफेशनल लाइफ के अलावा सामाजिक मुद्दों पर भी ट्वीट करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने साल 2010 में एक ट्वीट किया था जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अंग्रेजी भाषा में ब्रा एकवचन है और पैंटी बहुवचन क्यों है।’ अमिताभ बच्चन अपने इस पुराने ट्वीट को लेकर 13 साल बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘आपके स्तर के व्यक्ति को ऐसा ट्वीट शोभा नहीं देता, आपको माफी मांगनी चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘गलत हैं अमिताभ जी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी।’
वहीं अमिताभ बच्चन के काम की बात करें तो फिल्म ‘कल्कि 2898’ में काम करते नजर आएंगे। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन पिछली बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे। अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 15 होस्ट करते नजर आएंगे।