नई दिल्ली: फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी की परफॉर्मेंस ने साबित किया है कि उम्र एक आंकड़ा मात्र है. दोनों को एक सीन में लिपलॉक करता देखकर दर्शक चौंक रहे हैं. सीन कुछ ऐसा है कि व्हीलचेयर पर बैठे धर्मेंद्र अपनी पुरानी प्रेमिका शबाना आजमी से मिलते हैं. वे पुराने दिनों को याद करके परिवार के सामने उन्हें लिप किस करते हैं. फैंस ने धर्मेंद्र-शबाना आजमी के रोमांटिक सीन पर जमकर कमेंट किए हैं.

87 साल के धर्मंद्र के एक फैन ने कमेंट किया है, ‘धर्मेंद्र और शबाना जी का लिपलॉक कुछ ऐसा था, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. हैरान हूं.’ धर्मेंद्र को जब लोगों के रिएक्शन के बारे में पता चला, तो उन्होंने कमेंट, ‘फिल्म देखें और बताएं कि इस उम्र में आपका धरम अपना रोल निभाने में कितना सफल रहा है.’

धर्मेंद्र के एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा, ‘सूरज को दिया दिखाने की सोचने की भी औकात नहीं है हमारी. आपके बेहतरीन काम को बड़े पर्दे पर और आपकी साफदिली को ट्विटर के माध्यम से देख समझ पा रहे हैं कि यही हमारे जीवन को धन्य बनाने के लिए बहुत है. बांके बिहारी जी महाराज आपको हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न बनाये रखें.’ धर्मेंद्र ने फिर शायराना अंदाज में जवाब दिया, ‘मोहब्बत आपकी, न देती रोशनी, गर मेरे नाम को, बनता कैसे…मैं धरम आपका, पहुंचता कैसे मैं इस मुकाम पर.’ एक दूसरा यूजर फिल्म पर राय जाहिर करते हुए अंत में लिखता है, ‘शबाना आजमी और धर्मेंद्र फिल्म की आत्मा हैं.’

-शबाना के किस सीन को लेकर एक यूजर लिखता है, ‘जया बच्चन के सामने धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किस सीन, जो यह सब देखकर अचानक बहोश हो जाती हैं और सीन बदल जाता है. ‘सिलसिला’ के बाद अब यह? जया बच्चन ऐसे रोल क्यों स्वीकार करती हैं जो उनकी असल जिंदगी से प्रेरित है.’

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से करण जौहर ने कई सालों बाद डायरेक्शन में कदम रखा है. 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. फिल्म ने पहले दिन 11.5 करोड़ रुपये कमाए. शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र ने अपनी परफॉर्मेंस से निराश नहीं किया है. रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है.

72 साल की शबाना आजमी अपने दौर की जबरदस्त एक्ट्रेस हैं, जो सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को लेकर अपने एक पुराने बयान के चलते सुर्खियों में भी हैं. उन्होंने तब फिल्म को भड़काऊ बताते हुए इसकी आलोचना की थी.