आम तौर पर लोग पहाड़ों और बर्फ में घूमने जाते हैं तो ट्रैकिंग और जिपलाइनिंग जैसे एडवेंचर करना पसंद करते हैं. ये सारे एडवेंचर काफी रिस्की होते हैं. इसी तरह लोग बर्फीले पहाड़ों पर आइसस्केटिंग का मजा लेते हैं लेकिन इसमें में भी कई खतरे होते हैं.
हाल में सामने आए वीडियो में तो ऐसा ही कुछ दिखता है. इसमें एक शख्स शरीर पर कैमरा लगाकर आइस स्केटिंग कर रहा है. इस कैमरे के वीडियो में जो दिखता है वह खतरनाक है. इसमें शख्स शानदार तरीके से स्केटिंग करता हुआ अचानक साइ़ड से ग्लेशियर की एक दरार में गिर जाता है.
hindu-panchang
वीडियो में शख्स मानो बर्फ के झरने में बहता जा रहा है. वह काफी गहराई में गिरा है. एकदम नीचे जाने से पहले वह बीच में ही किसी तरह स्केट्स अड़ाकर रुक जाता है. जान बचाने के लिए वह तेजी से अपने दस्ताने उतारता है और इतने में वीडियो खत्म हो जाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @uncommon_news पर शेयर किया गया है. इस पेज पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है – शुक्र है कि ये शख्स एक ग्रुप के साथ यहां पहुंचा था और ग्रुप से लोगों ने उसे बचा लिया. वीडियो खौफनाक है क्योंकि शख्स जहां गिरा है वहां नीचे सिर्फ अंधेरी दरार दिखाई पड़ रही है और उसके जीवित बचने की बिल्कुल संभावना नहीं दिख रही.
इस वीडियो को 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए हैं. ज्यादातर लोगों ने कहा कि- ये कितनी अधिक डराने वाली स्थिति है. एक यूजर ने लिखा- इसी लिए मैं एडवेंचर से दूर रहता हूं. एक अन्य ने लिखा- यकीन नहीं होता कि ऐसी मुसीबत में पड़ने के बाद भी किसी की जान बच सकती है.