शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के इंतजार में सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म की रिलीज डेट, 7 सितंबर को अब पूरे दो हफ्ते का भी समय नहीं बचा. मेकर्स ने ‘जवान’ के प्रमोशन कैम्पेन में अभी तक फिल्म का एक खास प्रीव्यू वीडियो, कास्ट के पोस्टर और दो गाने शेयर किए हैं. अब जनता बेसब्री से फिल्म का ट्रेलर देखने का इंतजार कर रही है.

एक तरफ जनता बेसब्री से ट्रेलर की रह देख रही है, दूसरी तरफ मेकर्स फिल्म के लिए दर्शकों को तीज करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे. मेकर्स की तरफ से अभी तक फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर शाहरुख के पक्के फैन क्लब और मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा गर्म है कि ‘जवान’ का ट्रेलर अब किसी भी दिन आ सकता है.

‘जवान’ के अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख का भौकाली अवतार देखकर ही ये लगने लगा था कि फिल्म का क्रेज जबरदस्त होने वाला है. फिल्म के हर नए प्रमोशनल मैटेरियल के साथ जनता फिल्म देखने के लिए मूड पक्का करती गई. फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में शाहरुख के 5 धांसू लुक देखने के बाद, ट्रेलर आए बिना भी ऑडियंस ‘जवान’ देखने का मूड बना चुकी है. लेकिन ‘जवान’ के ट्रेलर का इंतजार सिर्फ शाहरुख के लिए ही नहीं किया जा रहा. इस ट्रेलर में कई और ऐसी चीजें देखने का इंतजार है जो ‘जवान’ को बहुत दिलचस्प बना सकती हैं…