पाकिस्तान भले ही अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से जूझ रहा हो और तमाम कोशिशों के बाद भी देश की जनता का हाल बेहाल है. लेकिन पाकिस्तान में एक ओर जहां जनता बदहाल है, तो वहीं देश में अरबपतियों की तादाद भी कम नहीं है. देश के सबसे अमीर इंसानों में सबसे ऊपर नाम आता है, कारोबारी शाहिद खान (Billionaire Shahid Khan) का, इन्हें पाकिस्तान का अंबानी भी कहा जाता है. लेकिन फिलहाल, शाहिद खान से ज्यादा चर्चा में उनकी बेटी शन्ना खान (Shanna Khan) हैं, जिन्होंने एक बड़ी रकम दान की है.

उनकी बेटी शन्ना खान 123 करोड़ रुपये दान कर अब सुर्खियों में हैं. सामाजिक कार्यों में ज्यादा रुचि रखने वालीं शन्ना खान जगुआर फाउंडेशन नाम से एक संस्था चलाती हैं, जिसके जरिए उन्होंने हाल ही में ये भारी-भरकम रकम दान की है. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद खान की बेटी की नेटवर्थ करीब 20 करोड़ डॉलर है और उन्होंने अपनी इस संपत्ति में से 123 करोड़ रुपये का दान हॉस्पिटल्स, एनिमल हेल्थ और ऑन्कोलॉजी प्रोग्राम्स के लिए दिए हैं.

शन्ना खान का जन्म साल 1986 में अमेरिका में हुआ था और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई है. Shanna Khan की शादी वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स के एमडी जस्टिन मैककेबे के साथ हुई है. पाकिस्तान के सबसे रईस घराने की ये बेटी सोशल मीडिया पर कम और सोशल वर्क में ज्यादा एक्टिव रहती है. जगुआर फाउंडेशन नाम से संस्था संचालित करने के साथ ही शन्ना खान यूनाइटेड मार्केटिंग कंपनी (United Marketing Company) की को-ऑनर हैं और उन्होंने कई प्राइवेट कंपनियों में इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ है.