जवान को लेकर सोशल मीडिया पर अब तक काफी कुछ चल रहा है। शाहरुख खान का क्रेज देखकर लोग हैरान भी हैं। देखने वाले फिल्म को लेकर कई बातें ट्विटर (X) पर लिख चुके हैं। फिल्म में जो सरप्राइज कैमियो है वो भी लीक हो चुका है। लास्ट सीन को कई लोग सीक्वल की हिंट मान रहे हैं। हमने ये सारा मसाला आपके लिए इकट्ठा किया है। अगर आप भी हैरान हैं कि फिल्म वाकई इतनी अच्छी है या पीआर स्टंट चल रहा है तो यहां हाइलाइट्स से हिंट ले सकते हैं, वो भी स्पॉइलर के बिना।
अगर आप शाहरुख खान की फिल्म जवान में रुचि दिखा रहे हैं तो अब तक यह जान चुके होंगे वह डबल रोल में हैं। पिता का नाम विक्रम राठौड़ है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल है जिसमें वर्दी पर नेमप्लेट दिख रही है। ट्रेलर से ही सबको आइडिया लग चुका था कि वह आर्मी अफसर हैं। अब इस रोल में शाहरुख को देखकर कई लोगों को ‘मैं हूं ना’ के मेजर राम याद आ गए हैं। यह भी पता चल चुका है कि शाहरुख के 7 लुक्स हैं।
जवान में कावेरी अम्मा भी हैं जिसे देखकर लोगों को स्वदेश की याद आ जाएगी। कावेरी अम्मा कौन ये देखने के लिए आपको थिएटर जाना होगा। मूवी में संजय दत्त का सरप्राइज कैमियो है, यह बात अब सीक्रेट नहीं रही। वहीं कुछ लोग एटली का भी कैमियो बता रहे हैं। फिल्म देखने वालों को संजय दत्त की एक्टिंग दमदार लग रही है।
मूवी में दीपिका पादुकोण का रोल छोटा है लेकिन इसकी भी तारीफ खासतौर की जा रही है। जैसा कि पहले भी गेस किया गया था वह शाहरुख की मां और बीवी बनी हैं। जवान में सोशल मुद्दे उठाए गए हैं। वहीं लोगों का कहना है कि इसमें एक कहानी है जो बांधे रखती है। लोगों से मिले अपडेट्स के मुताबिक, मूवी में कई ‘सीटी मारो’ मोमेंट्स हैं और कुल मिलाकर मसाला मूवी है। जवान की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धांसू है।