नई दिल्ली। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जमकर बल्ला चला। उन्होंने 11 मैचों में 95.62 के औसत और 90.31 के स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए, जो सर्वाधिक हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में एक सीजन में 700 का आंकड़ा छूने वाले इकलौते प्लेयर हैं।

हालांकि, कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कट सकता है, जिसका आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। चर्चा है कि कोहली फिलहाल अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के प्लान का हिस्सा नहीं हैं। नई दिल्ली में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सिलेक्शन कमेटी की पांच घंटे की लंबी बैठक हुई, जिसमें बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक रोडमैप तैयार किया है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड फाइनल करने से पहले भारत को सिर्फ 6 टी20 इंटरनेशनल मैच (तीन साउथ अफ्रीका और तीन अफगानिस्तान से) खेलने हैं। वनडे वर्ल्ड कप के बाद ‘हिटमैन’ रोहित, कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका सीमित ओवर सीरीज में आराम दिया गया है।

सिलेक्टर्स रोहित और बुमराह को टी20 टीम के हिस्से के रूप में देख रहे हैं मगर कोहली की जगह की गारंटी नहीं है। बैठक में मौजूद बीसीसीआई अधिकारियों-सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और सिलेक्टर्स ने रोहित को बताया कि वे टी20 वर्ल्ड कप में ‘हिटमैन’ को ही टीम की कमान संभालते देखना चाहते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद से रोहित और कोहली सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। हालांकि, रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में जिस तरह की तूफानी बैटिंग की, उससे सिलेक्टर्स काफी प्रभावित हैं। रोहित ने टूर्नामेंट में 125 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए।

35 वर्षीय कोहली सीमित ओवरों में नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं। कहा जा रहा है कि वह सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में इस स्थान के लिए पहली पसंद नहीं हैं। बैठक में मौजूद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जागरण को बताया कि सिलेक्टर्स और बोर्ड ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो शुरुआत से ही आक्रामक होकर खेल सके।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन इस वक्त नंबर तीन स्थान की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। ईशान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू टी20 सीरीज में इस स्थान पर दो शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हालांकि, कोहली का आईपीएल 2024 अच्छा रहा तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

एक अधिकारी ने कहा कि सिलेक्टर्स और बोर्ड के अन्य सीनियर सदस्य जल्द ही कोहली के साथ उनके टी20 इंटरनेशनल के प्लान के बारे में चर्चा करेंगे। कोहली ने 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.73 के औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन जुटाए। उन्होंने इस फॉर्मेट में एक सेंचुरी और 37 फिफ्टी ठोकी हैं। कोहली अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे, जिसका आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है।