मेरठ शादी से 10 दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती गुरुवार को 19 दिन बाद एकाएक कचहरी में ड्यूटी दे रही थानाध्यक्ष के सामने प्रकट हो गई। हालांकि चर्चा यह भी रही कि वह अधिवक्ताओं के साथ पहुंची थी। युवती ने बताया कि उसके परिचित ने धोखे से बुलाकर उसकी मांग भर दी और मंगलसूत्र पहना दिया। युवती की डॉक्टरी करा दी गई है।

19 नवंबर को लालकुर्ती क्षेत्र से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। युवती की 10 दिन बाद ही मुजफ्फरनगर से बारात आनी थी। दो दिन परिजनों ने तलाशा लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने एक युवक देवराज उर्फ बिट्टू पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस की दो टीमें युवती की तलाश में लगा दी। इस बीच परिजनों ने कई बार थाने पहुंचकर हंगामा किया। गुरुवार को एसओ लालकुर्ती इंदु वर्मा कचहरी में ड्यूटी पर थीं। अचानक युवती उनके सामने आ गयी। भरी मांग और गले में मंगलसूत्र देखकर थानाध्यक्ष ने बात की और फिर थाने भिजवा दिया। पुलिस की मानें तो युवती ने खुद के साथ धोखा होने की बात कही है। उसने बताया कि उसके एक परिचित ने 19 नवंबर को उसे कुछ बात करने के लिए बुलाया। वह उसे एक मंदिर में ले गया और धोखे से उसकी मांग भर दी और मंगलसूत्र पहना दिया। इसके बाद दोनों की शादी होने की बात कहकर वह उसे लेकर चला गया।

पुलिस की मानें तो युवती को बद्रीनाथ, दिल्ली और गाजियाबाद में रखा गया था। आरोपी युवक अभी फरार है। शुक्रवार को पुलिस युवती के पहले 161 के बयान दर्ज कराएगी। इसके बाद कोर्ट में 164 के बयान होंगे।

बेटी के बरामद होने की जानकारी मिलते ही परिजन थाने पहुंच गए। वह बेटी से मिलने की जिद पर अड़ गए। मां की हालत खराब देख पुलिस ने उनकी बात कराई। इस दौरान बेटी को देख मां, पिता व परिवार के अन्य लोग फूट फूटकर रोये।

युवती बरामद हो गई है, उसकी डॉक्टरी करा दी गई है। शुक्रवार को पुलिस 161 के बयान दर्ज करेगी। कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराने का प्रयास होगा। उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक अभी फरार है।