नई दिल्ली। शिवसेना नेता ने कहा, ‘अगर इंडिया गठबंधन के किसी सदस्य के पास से 200 करोड़ रुपये का काला धन मिलता है तो इसका मतलब है कि भाजपा नेताओं के पास भी एक लाख करोड़ का काला धन हो सकता है।’
कंग्रेसी सांसद धीरज साहु के आवास से 300 करोड़ की नकदी बरामद हुई जिस की गिनती पांच दिन चौबीसो घंटे चली। जिस में करीब 40 मशीनों का इस्तेमाल किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया की आयकर विभाग की ये अब तक की सबसे बड़ी रेड है । नोटों की गिनती के लिए आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों के करीब 80 लोगों की नौ टीमों ने रात-दिन काम किया। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि साहू से जुड़े ठिकानों से बरामद रकम में अधिकतर नोट 500 रुपये मूल्य के हैं।
धीरज साहु के ठिकानों से नकदी रकम मिलने के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। उसका साफ कहना है कि पार्टी का इन रुपयों से कोई लेना-देना नहीं है।