मेरठ | मेरठ में दिनदहाड़े महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.हत्या की छानबीन में जो सामने आया, उससे पुलिस भी हैरान रह गई.

मेरठ मंगलवार को दौराला में सरेबाजार महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाइक सवार युवक ने 2 दो बेटियों की मां सोनी पर तीन गोलियां चलाई थीं. देर रात पुलिस ने आरोपी नवनीत को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ है. नवनीत की गिरफ्तारी के पहले घरवाले सोनी के दोनों पतियों ओर प्रेमी पर हत्या का शक जता रहे थे. छानबीन में पता चला है कि नवनीत के अलावा सोनी का एक और प्रेमी भी है.

मवी मीरा के रहने वाले सुभाष कुमार जीडीए गाजियाबाद में सुपरवाइजर हैं. उनकी चार बेटियां और दो बेटे हैं. मंझली बेटी सोनी की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची. मुजफ्फरनगर के हाजीपुर के रहने वाले सतेंद्र से सोनी की शादी 10 साल पहले हुई थी. उससे 8 ओर 6 साल की दो बेटियां भी हैं. पिछले तीन महीने से सोनी पति से अलग रह रही थी. जबकि दोनों बेटियां पति के पास मुजफ्फरनगर में रहती हैं. पुलिस की जांच में पहले पति सतेंद्र के खिलाफ कोई क्लू नहीं मिला.

पुलिस ने छाबनीन की तो सोनी के दूसरे प्रेमी नाजिम के बारे में पता चला. खरदोनी मुजफ्फरनगर निवासी नाजिम सोनी को अपना बनाने के लिए उसे साथ जाने को कहता था. शक था कि इसीलिए उसने सोनी की हत्या कर दी होगी. नाजिम सोनी से शादी करना चाहता था. पुलस को यह भी पता चला कि सोनी सतेंद्र से शादी से पहले नाजिम से प्यार करती थी. शादी के बाद भी सोनी नाजिम से फोन पर बातचीत करती और मिलती थी. 6 महीने पहले वह नाजिम के साथ भाग गई थी और 20 दिन बाद घर लौटकर आई. इसके बाद सतेंद्र और सोनी अलग हो गए. परिजनों ने नाजिम पर मुकदमा भी दर्ज कराया था.

शक के दायरे में सोनी का दूसरा पति रविंद्र भी था. खतौली मुजफ्फरनगर चन्द्रशमन निवासी रविन्द्र ने सोनी से 8 नबम्बर 2023 को शादी की थी. शादी के बाद सोनी 14 दिसम्बर को मायके पग फेरे की रस्म करने आई हुई थी. परिजनों का शक था कि सतेंद्र की तरह रविन्द्र को भी सोनी के पुराने प्रेमी नाजिम के बारे में पता चल गया होगा, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी.

पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए नवनीत उर्फ टीनू की प्रेम कहानी सामने आई. नवनीत सोनी के ही गांव का रहने वाला है. सतेंद्र से शादी के बाद सोनी को नवनीत से प्यार हो गया था. घर में इसकी किसी को खबर तक नहीं थी. नवनीत को भरोसा था कि सोनी पहले पति से अलग होने के बाद उससे शादी करेगी, लेकिन शादी रविन्द्र से हो गई. जिसके बाद नवनीत नाराज था. नवनीत ने सोनी को भागकर शादी करने को कहा तो सोनी ने मना कर दिया. जिसके बाद गुस्से में आकर नवनीत ने सोनी की हत्या कर दी. नवनीत ने पुलिस को बताया है कि वह सोनी से बेइंतहा प्यार करता था. उसे लगा कि सतेंद्र से अलग होने के बाद वह उससे शादी करेगी. मगर दूसरे से शादी कर ली. जानकारी मिलने के बाद वह आपा खो बैठा. बताया कि सोनी उसका पहला प्यार थी. उसको कैसे छोड़ देता, इसलिए हत्या की प्लानिंग की. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 तमंचे बरामद किए हैं.

एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है कि सोनी की हत्या का शक उसके दोनों पतियों और प्रेमी पर था, लेकिन जांच के बाद नवनीत के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ लिया. आरोपी को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त 2 तमंचे बरामद हुए हैं.