बिजनौर।  विवेचना में लापरवाही पर एक दरोगा को निलंबित किया गया है। शहर कोतवाली में तैनात दो सिपाही गैरहाजिर होने पर निलंबित किए गए है। सोमवार की देर शाम एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाना स्योहारा में तैनात एसआई तनवीर अहमद को विवेचनाओं का विधिक निस्तारण न कर मनमानी तरीके से विवेचना करने पर निलंबित कर दिया।

थाना कोतवाली शहर में नियुक्त मुख्य आरक्षी अजय कुमार अवकाश समाप्ति के बाद समय से ड्यूटी पर नहीं लौटने पर निलंबित किए गए हैं। इसके साथ ही थाना कोतवाली शहर में तैनात सिपाही राहुल कुमार भी अवकाश खत्म होने के बाद समय से ड्यूटी पर नहीं लौटे। राहुल कुमार को भी निलंबित किया गया है।