बागपत। बिनौली के गांव सिरसलगढ़ के जंगल में मंगलवार की शाम कक्षा 9 के छात्र का शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच कराने की मांग की है। मृतक अंकुश उर्फ कल्लू ( 13) पुत्र स्व. सुरेंद्र दलित कक्षा 9 में पढ़ता था। मंगलवार शाम सिरसलगढ़ गांव के जंगल में उसका स्व. जगबीरे के नलकूप पर अमरूद के पेड़ पर चुनरी से फंदा लगा शव लटका मिला। किसान छत्रपाल ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इस पर परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और शव को उतारकर घर ले आए। चिकित्सक को बुलाया तो उसने अंकुश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।
अंकुश का बड़ा भाई निखिल 11वी में पढ़ता है। मां रीना गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया है जो मिड डे मील बनाती है। उसने अंकुश की हत्या की आशंका जताते हुए जांच कराने की मांग की है। इस संबध में प्रदीप सोती पुत्र अशोक सोती निवासी बिनौली ने तहरीर देकर जांच की मांग की है। इंस्पेक्टर एमपी सिंह बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा।