बिजनौर। पिता की डांट से गुस्साई किशोरी ने नहर में कूद कर जान देने का प्रयास किया। किसी तरह ग्रामीणों ने किशोरी को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने किशोरी के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया है। नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी 15 वर्षीय किशोरी स्योहारा थाना क्षेत्र में ग्राम शिकारपुर के सामने जान देने के लिए नहर में कूद गई। किशोरी को नहर में कूदते समय कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची।
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से लगभग एक किमी दूर किशोरी को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश पाल सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर किशोरी के माता पिता ने डांट फटकार दिया था। इस कारण किशोरी ने गुस्से में आकर नहर में कूद जान देने का प्रयास किया था। किशोरी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।