लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में होने वाली रेव पार्टियों में सांप का जहर बेचने के आरोपी यू ट्यूबर एल्विश यादव को ईडी जल्द पूछताछ के लिए तलब करेगा। दरअसल, एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले गौरव गुप्ता के बयान का परीक्षण पूरा हो चुका है। अब आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो एल्विश को जून के पहले सप्ताह में तलब किया जा सकता है। ईडी के अधिकारी एल्विश की संपत्तियों को भी तलाश रहे हैं।
बता दें कि ईडी ने यू ट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ बीते अप्रैल में मनी लांन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद एल्विश के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज कराने वाले भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता का नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बयान दर्ज हुआ था।
अब मामले में ईडी एल्विश यादव के एजेंट राहुल और चार सपेरों से भी पूछताछ करने जा रही है। वहीं, एल्विश को भी तलब किया जाना है।