लखनऊ : बसपा आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान को लेकर लगातार हमलावर होती जा रही है। अब मायावती ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में दलित वोटरों से कांग्रेस और भाजपा दोनों को वोट न करने की अपील की है।
बहुजन समाज पार्टी अब कांग्रेस को उसके ही हथियार से मात देने की रणनीति पर काम कर रही है। हरियाणा चुनाव में कांग्रेस पर दलितों की उपेक्षा करने पर हमलावर बसपा ने दलित समाज से कांग्रेस का बहिष्कार करने की अपील की है। साथ ही, भाजपा को भी लपेटते हुए दलितों से अपना वोट खराब नहीं करने की अपील की है।
दरअसल, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में संविधान को बदले जाने और आरक्षण को समाप्त करने का भाजपा पर खुलेआम आरोप लगाया था। इससे दलित वोट बैंक का बसपा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। अब बसपा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमलावर होती जा रही है। वह कांग्रेस को दलित विरोधी करार देने का कोई भी मौका नहीं चूक रही है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा कि दलित समाज कांग्रेस और भाजपा को वोट देकर उसे खराब न करे। हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा दलितों की लगातार की जा रही उपेक्षा व तिरस्कार से यह साबित होता है कि पार्टी में जब अभी सब ठीक नहीं है। ऐसे में आगे क्या होगा।
उन्होंने कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नेता अब आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात कर रहे हैं। लिहाजा दलित समाज अपना एकतरफा वोट बसपा को ही दे। बसपा ही दलितों को उनका संवैधानिक और शासक बनाने के लिए संघर्षशील है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के दलितों को भी कांग्रेस, भाजपा व अन्य दलों के मिथ्या वादों और बहकावे में नहीं आने की अपील की है। साथ ही इन दलों को दलित विरोधी इतिहास याद रखने को कहा है।