लखनऊ। जिले में योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलन्दशहर में राशन की कालाबाजारी से जुड़े मामले में कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है।

उच्चस्तरीय जांच समिति द्वारा की गई जांच में भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बाद जिलापूर्ति अधिकारी, विपणन निरीक्षक समेत कई अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही पूर्ति निरीक्षक और जिला खाद्य विपणन अधिकारी को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है।

योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती दिखा रही है और यह कार्रवाई भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जिससे प्रदेश में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।