नई दिल्ली. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता है. लेकिन दोनों स्टार्स अब अपने काम पर फोकस हो गए हैं. ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मंगलसूत्र पहने हुए नजर आईं हैं. कैटरीना कैफ ने हीरों से जड़ा मंगलसूत्र के साथ अपनी और अपने पति एक्टर विक्की कौशल के नए समुद्र के सामने वाले (सी-फेस) घर की झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर कीं. ये घर काफी रॉयल नजर आ रहा है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं हैं, जहां उन्हें एक स्वेटर पहने हुए, कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. कैटरीना कैफ की शादी की ज्वैलरी की तरह ही उनके मंगलसूत्र को भी फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने ही डिजाइन किया है. मंगलसूत्र की डिजाइनिंग डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन बंगाल टाइगर से पिक की है.
कैटरीना की ये तस्वीरें देखकर लोगों ने उनके हीरों वाले इस मंगलसूत्र की तारीफ की. साथ ही उनकी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने तस्वीरों के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, आपका नया घर देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट, बरवाड़ा होटल में सिर्फ 120 मेहमानों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंध गए थे. तीन दिवसीय शादी का जश्न 7 दिसंबर से शुरू हुआ था और कैटविक की ओर से अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई और कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई थीं.